बोचहां: आथर कोठी के समीप शौच करने गए 1युवक का पैर पिछलने से डूबकर हुई मौत,खोजबीन के बाद दुसरे दिन बरामद हुआ शव,परिजनो मे चित्कार
बोचहाँ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुशहरी थाना क्षेत्र के आथर कोठी के समीप एक युवक का शव दुसरे दिन खोजबीन के बाद एक पोखर बरामद किया गया है।मृतक युवक की पहचान बिशनपुर जगदीश गांव के किशुन सहनी के पुत्र कुश कुमार के रूप मे हुई है।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने शव की शिनाख्त कर लिया।वही घटना को लेकर परिजनों मे चित्कार मच गया है।