कुम्हेर: कुम्हेर में सैंत गोवर्धन रोड पर बेकाबू कार ने महिला को कुचला, महिला की मौके पर ही मौत, कार चालक फरार
आज गुरुवार सुबह करीब 7बजे कुम्हेर स्थित सैंत गोवर्धन रोड तमरेर पर बेकाबू कार ने कुम्हेर थाना क्षेत्र के तमरेर निवासी ओमवती पत्नी मिठठन सिंह जाट को मारी टक्कर, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत,कार चालक कार को छोड़कर घटना स्थल से हुआ फरार, कुम्हेर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिवारजनों को सौंपा, पुलिस गाड़ी जप्त कर चालक की कर रही तलाश