जलडेगा: सर्पदंश के बाद परबा टोनिया के व्यक्ति को बैंक ऑफ़ इंडिया जलडेगा शाखा ने ₹2 लाख का चेक सौंपा, जताया आभार
जलडेगा बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टाटी पंचायत के परबा टोनिया निवासी मुन्ना बघेल पुत्र को उनके स्वर्गीय मां सुकरमनी बघेल के सर्पदंश से मृत्यु के बाद दो लाख रुपये का मुआवजा राशि का चेक मंगलवार को शाखा प्रबंधक विकास कुमार सहित बैंक कर्मीयों द्वारा प्रदान किया गया, शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जीवन ।