बेलन नहर प्रखंड प्रयागराज के टीकर रजबहा में बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब जेसीबी मशीन पोकलेन के द्वारा सिल्ट सफाई कार्य का प्रारंभ किया गया। इस दौरान अवर अभियंता प्रमोद कुमार पटेल समेत नहर विभाग के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यह बताया गया कि जिन स्थानों पर नहर क्षतिग्रस्त हैं उनका मरम्मतिकरण व सफाई कराने के बाद नहरों में पानी छोड़ा जाएगा।