जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू की पहल पर अशोक भालोटिया की स्मृति में 400 जरूरतमंदो के बीच गुरूवार की दोपहर 2 बजे कम्बल का वितरण किया गया। काशीदा पंचायत अन्तर्गत आदिम विकास पुस्तकालय फुटबॉल मैदान बनटोला मे आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न गांव के सैकड़ों जरुरतमंदो को कम्बल उपलब्ध कराया गया। पूर्वी सिंहभूम के सेवानिवृत्त पूर्व डीडीसी बिश्वनाथ माहेश्वरी, निर्मल।