अरियरी: शेखपुरा में हरियाली बढ़ाने की पहल तेज, किसानों को मिल रहा प्रोत्साहन
शून्य वन क्षेत्र वाले शेखपुरा जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए वन विभाग ने विशेष पहल शुरू की है। जमुई वन क्षेत्र के डीएफओ तेजस जायसवाल ने बताया कि विभाग निजी किसानों को बड़े पैमाने पर पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। शुक्रवार सुबह 10 बजे वे अरियरी स्थित पौधा शाला पहुंचे, जहाँ जप्त की गई लकड़ियों की नीलामी की गई।