शाहपुरा: सेमरा उमरिया रोड पर खेत के किनारे अवैध शराब कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर शराब जब्त
थाना प्रभारी चरगवां अभिषेक कुुमार प्यासी ने बताया कि सेमरा उमरिया रोड पर साहू जी केे खेत के पास रोड किनारे एक व्यक्ति प्लास्टिक के चार कुप्पों में कच्ची शराब रखे बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति प्लास्टिक के चार कुप्पों रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश