निवाई: #निवाई के डोई की ढाणी दहलोद गांव में कुदरत का कहर, भारी बारिश से आम जन जीवन प्रभावित
#Tonk #Rajasthan
Niwai, Tonk | Sep 3, 2025 टोंक जिले के निवाई क्षेत्र में भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। डोई की ढाणी दहलोद गांव में कुदरत का ऐसा प्रकोप देखने को मिला है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। डोई की ढाणी दहलोद में जल प्रलय स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने इस क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। डोई की ढाणी दहलोद गांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां बारिश का पानी सीधे घरों और गलियों में घुस गया है। कई घरों के अंदर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घर का