श्रीराम बालाजी मंदिर रामपायली के लिए ग्राम मंगल पदयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर नगर में गत दिवस विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठन और धर्मप्रेमियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनाज और आर्थिक सहयोग एकत्रित करने पर विमर्श हुआ था। इसी विमर्श के बाद अब स्वयंसेवी नगर के सिनेमा चौक से लेकर गांव-गांव पहुंचकर अनाज एकत्रित कर रहे हैं।