भगवानपुरा के समीप सोमवार सुबह सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस अचानक मोड पर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए आस पास के अस्पतालो में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रैफर किया है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।