धरियावद: पीर बादशाह बड़वाले बाबा के 46वें उर्स के मौके पर धरियावद में हुआ कव्वाली का आयोजन
धरियावद में पीर बादशाह बड़वाले बाबा के 46वें उर्स के मौके पर कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मशहूर कव्वाल आसिफ परवेज एंड पार्टी ने शानदार सूफियाना कलाम पेश किये। अकीदतमंदों और जायरीनों ने सूफी कलाम का लुत्फ उठाया और आखिर में मुल्क के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी गयी।