पिछोर: पिछोर में आस्था का सैलाब: अयोध्या के राम विवाह उत्सव के लिए पिछोर से ओरछा धाम तक ऐतिहासिक पदयात्रा शुरू
पिछोर से श्री राम विवाह में सम्मिलित होने के लिए आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत एक भव्य पदयात्रा का आज रविवार को सुबह लगभग 10:30 बजे पिछोर नगर के टेकरी सरकार मंदिर से ओरछा धाम के लिए भावपूर्ण पद यात्रा शुभारंभ हुई।यात्रा न केवल धार्मिक उत्साह का प्रदर्शन है,बल्कि यह क्षेत्र की सांस्कृतिक एकजुटता को भी दर्शाती है।विधायक प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने किया नेतृत्व।