भुसावल से लापता हुई एक 22 वर्षीय युवती घनिष्ठा चौधरी को रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर सकुशल बरामद कर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे परिजनों को सौंप दिया। युवती वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 2.5 लाख की साइबर ठगी का शिकार हुई थी, जिसके डर से वह घर छोड़कर चली गई थी। युवती ने इंस्टाग्राम पर 'वर्क फ्रॉम होम' लिंक के माध्यम से ठगी हुई थी।