बारियातू प्रखण्ड क्षेत्र के बरछिया गांव में नवनिर्मित मंदिर कि प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ को लेकर स्वामी शेषणारायनाचार्य की उपस्थिति में सनातनी धर्मावलंबियों की बैठक रविवार कि दोपहर संपन्न हुई। बैठक कि अध्यक्षता नरसिंह सिंह ने किया। बैठक में मंदिर में शिवलिंग व बजरंग बली के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की समय निर्धारण को लेकर मंदिर रंगरोगन कि सहमति बनी