ग्राम पंचायत भाकरीवाला में सड़कों पर भारी कीचड़ फैलने से ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन और ग्राम पंचायत से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने और कीचड़ से राहत दिलाने की मांग की है, ताकि किसी और बड़े हादसे से बचा जा सके।