बड़वानी: बड़गांव के सरकारी स्कूल के पीछे निकला 8 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
ग्राम बड़गांव में सरकारी मिडिल स्कूल के पास में आठ फीट लंबा और करीब 20 किलोग्राम वजनी विशालकाय अजगर के निकलने से सनसनी फैल गई। आज बुधवार दोपहर को एक खेत में काम करने जा रहे किसान रघुराज को सरकारी स्कूल के पीछे अजगर की झलक मिलते ही उनके होश उड़ गए अफरा-तफरी मचने पर आसपास के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग टीम ने रेस्क्यू किया है।