चूरू परिवहन विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कारवाई करते हुए एक ही नंबर की सड़क पर दौड़ रही करीब दो बसों को सीज करने की कारवाई की है RTO इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की अगुवाई में तारानगर में हुई इस कारवाई के बाद निजी बस चालकों में हड़कंप मच गया.शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे RTO रोबिन सिंह ने बताया सीज दोनों बसों पर करीब दस लाख रुपए का टैक्स बकाया है।