थाना क्षेत्र के गौराहाट पुल के पास सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे बाइक सवार झपटमारों ने गौरा गांव निवासी सेवानिवृत कर्मचारी भदेश्वर शर्मा के से 90 हजार रुपए की छिनतई कर ली .घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय जमालपुर से सेवानिवृत हुए हैं. घर बनाने के लिए बटसार बैंक की शाखा से 90 हजार रुपए निकासी कर झोले में रखा था.