मुरैना नगर: खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025: 12 जनवरी से शुरुआत, मुरैना में 15 खेलों में दिखेंगे जूनियर खिलाड़ी
मुरैना जिले में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 12 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।जूनियर आयु वर्ग के लिए होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के पोरसा,अम्बाह,जौरा,पहाड़गढ़,कैलारस, सबलगढ़ और मुरैना सातों विकासखंड में 12 से 16 जनवरी तक चयन स्पर्धाएं होंगी।एथलेटिक्स,फुटबॉल,कबड्डी,तैराकी सहित 15 खेल शामिल हैं।इच्छुक खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीयन कर भाग ले सकते हैं।