होशंगाबाद नगर: रसूलिया के पास थर्ड रेलवे लाइन पर इटारसी के 33 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया
रविवार को शाम 5 बजे पुलिस के अनुसार 21 नवंबर को रसूलिया थर्ड रेल लाइन के खंभा नंबर 759 / 22 के पास रसूलिया मे मृतक पंकज पिता चंद्रकांत राउत उम्र 33 साल निवासी इटारसी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।घटना के बाद मृतक का देहात थाने में मर्ग कायम था। पुलिस की जांच के बाद आरोपी वेदांत वशिष्ठ एवं सुरभि इटारसी के खिलाफ धारा BNS 194 पर मामला दर्ज किया