खानपुर कस्बे में स्थित कृषि उपज मंडी में आज सोमवार को शाम 5:00 बजे तक 1120 कट्टे लहसुन की बंपर आवक हुई वहीं लहसुन का भाव 7800 रुपए प्रति क्विंटल रहा। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोयाबीन, सरसों, गेहूं चना मक्का आदि की आवक हुई जिसमें सोयाबीन का भाव 4000-4575, सरसों 6100 - 6731, गेहूं 2390 - 2528, चना 4000 - 5050, एवं मक्का 1350 - 1840 रुपए प्रति क्विंटल तक विकी।