ग्वालियर से गुना आ रही ग्वालियर–गुना पैसेंजर ट्रेन का म्याना–भदौरा के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लोको पायलट ट्रेन रोककर आगे टॉयलेट करता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा पायलट लगातार हॉर्न बजाता दिख रहा है। यात्रियों के अनुसार न वहां कोई स्टेशन था और न ही आउटर, फिर भी ट्रेन अचानक रोक दी गई, जिससे यात्री हैरान रह गए।