इन दिनों ठगी के नये नये कारनामेे सामने आ रहे है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिलवानी में ग्राम सोडरपुर तहसील गैरतगंज की 6 महिलाओं को बैठाकर उनसे आधार कार्ड और 3200, 3200 रुपए फाइल चार्ज और बीमा के नाम पर लेकर युवक फरार हो गया। महिलाएं थाने पहुंची शिकायत आवेदन दिया।