साइबर सेल पुलिस टीम ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान दीपांशु और रिषभ सिंह के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पहले दीपांशु को पकड़ा गया, वह एक बड़े साइबर-हवाला सिंडिकेट का मुख्य संचालक था। यह गिरफ्तारी एक बुजुर्ग व्यक्ति को ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी के मामले की जांच के दौरान हुई।