साईं खेड़ा: 25 जनवरी को निकलेगी चुनरी यात्रा, साली चौका से झिकोली नर्मदा तट तक, भक्तों से आने की अपील
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत समाजसेवी नर्मदा भक्त कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्री मनीष राय मां नर्मदा के भक्तों के साथ इस वर्ष भी मां नर्मदा जयंती की मौके पर चुनरी यात्रा निकाल रहे हैं साली चौका से साईंखेड़ा झिकोली नर्मदा तट आएगी चुनरी यात्रा हजारों की संख्या में भक्त होंगे शामिल मनीष राय द्वारा हमें सोमवार के दिन जानकारी दी गई ।