मड़ावरा: मड़ावरा पुलिस ने न्यायालय में वांछित सतवाँसा और सोंरई के 5 लोगों को किया गिरफ्तार
मड़ावरा थाना पुलिस ने न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई के दौरान वांछित चल रहे सतवाँसा और सोंरई निवासी 5 लोगों को बुधवार को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उक्त लोगों के खिलाफ न्यायालय में धारा323,504,506 के तहत मुकदमे की सुनवाई चल रही है इस दौरान उक्त लोग न्यायालय में वांछित चल रहे थे।न्यायालय द्वारा वारण्ट भी जारी किया गया था।