इस्माइलाबाद: शांति नगर गांव में एक दुकान से मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने प्रतिबंध दवाएं बरामद की, झांसा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
ठोल गांव के पास शांति नगर गांव में प्रतिबंधित दवाएं बिकने की सूचना सीएम फ्लाइंग को मिली थी। टीम ने रेड की। काफी दवाएं बरामद की गई। झांसा के सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी मौजूद रही। झांसा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।