खेतिया में सकल हिंदू समाज के आवाहन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में 11 जनवरी रविवार को होने वाले विराट हिंदू महासम्मेलन को लेकर आरएसएस के स्थानीय कार्यवाहक कृष्णा चौधरी एवं आशीष शार्दुल, रतन सोनी, बृजलाल चौधरी, सुनील सोनिस, की अगुवाई में सकल हिंदू समाज की एक कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ खेतिया से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से निकाली गई है।