बेगूसराय: कोलकाता में आयोजित वेट-लिफ्टिंग में बेगूसराय की शालिनी ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चल रहे ईस्ट जोन अस्मिता वेट लिफ्टिंग लीग 2025-26 के अंतिम दिन बिहार भारत्तोलन टीम का प्रतिनिधित्व बेगूसराय वेटलिफ्टर शालिनी कुमारी ने किया. इस बात की जानकारी रविवार की शाम 05:00 बजे मिली. इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में 86 प्लस किलो केटेगरी का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.