उतरौला: उतरौला तहसील अंतर्गत सादुल्लाह नगर में जाम की स्थिति, आवागमन में हो रही है परेशानी
उतरौला बलरामपुर उतरौला तहसील अंतर्गत सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार सादुल्लानगर मे जाम की झाम से परेशान राहगीरों को आवागमन मिनटों की सफर घंटों झेलना पड़ रहा हैं । कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क की पटरियां अब पैदल यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि दुकानदारों और किरायेदारों के लिए आरक्षित हो गई हैं। बाजार की दोनों ओर की पटरियों पर दुकानों की भरमार है।जिससे आवाग