खरसिया: #पिकनिक बना मातम: रॉक गार्डन के झरने में डूबा रायगढ़ का युवक, दोस्तों के सामने दर्दनाक मौत
रायगढ़ का युवक बोतल्दा रॉक गार्डन के झरने में डूबा, दोस्तों के सामने हुई दर्दनाक मौत पिकनिक मनाने दोस्तों संग रॉक गार्डन गया युवक नहाने के दौरान झरने की गहराई में फिसल गया। काफी तलाश के बाद शव बरामद हुआ। पुलिस जांच में जुटी है। चेतावनी के बावजूद लापरवाही जारी, लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।