कई चौक–चौराहों पर सरस्वती पूजा के चंदे के नाम पर टोटो चालकों से जबरन वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। असामाजिक तत्व पैसा नहीं देने पर डराने-धमकाने और गाली-गलौज कर रहे हैं, जिससे गरीब चालक भय में काम करने को मजबूर हैं।यह कृत्य पूजा की पवित्रता और कानून-व्यवस्था दोनों पर सवाल खड़े करता है। प्रशासन से मांग है कि अवैध चंदा वसूली पर सख्त कार्रवाई किया जाय।