किशनगंज: भंवरगढ़ के पास सड़क हादसे में तीन लोग हुए घायल
जानकारी सोमवार दोपहर 2 बजे मिली भंवरगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क क्रॉस कर रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। घायलों में नीमच मध्य प्रदेश निवासी मनोहर, दीपक और जगदीश कुमार शामिल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।