बीना: कृषि उपज मंडी के पास जैविक हाट बाजार का आयोजन, केमिकल मुक्त सब्जियों की हुई बिक्री
Bina, Sagar | Dec 28, 2025 शासन के आदेश पर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं रसायन मुक्त सब्जियां का उत्पादन करने के उद्देश्य प्रत्येक रविवार को हाट बाजार लगाया जाता है। इस जैविक हाट बाजार में किसानों के द्वारा कृषि विभाग की निगरानी में विभिन्न प्रकार की सब्जियां की दुकान लगाई गई।जिसमें कई प्रकार की भजिया, गोबी आलू, टमाटर धनिया, लौकी, सहित विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियां एवं फल शामिल है।