देवबंद: देवबंदी उलेमा मुफ़्ती असद कासमी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद को दी नसीहत, जाति-धर्म की राजनीति से रहने की हिदायत
चंद्रशेखर आजाद की 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर रैली में ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए बयान पर देशभर में राजनीतिक हलचल बनी हुई है। इसी क्रम में इस्लामिक फतवों की नगरी देवबंद के उलेमाओं ने भी सांसद के बयान पर नाराजगी जताई है। देवबंदी उलेमा मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां संविधान और कानून का राज है।