ग्राम पंचायत जमुडी के बेरानी टोला में काले नाग सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। यह कार्रवाई मोहम्मद असदुद्दीन खान की सूचना पर सर्प प्रहरी छोटे लाल यादव द्वारा की गई। समय रहते सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़े जाने से क्षेत्र में संभावित हादसा टल गया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।