हांसी: हांसी के सदर बाजार में नोटो की माला तोड़ रहे एक युवक को दुकानदारो ने पकड़ा एक हुआ फरार
Hansi, Hissar | Apr 7, 2024 हांसी शहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने तीन दुकानों के बाहर लटक रही नोटो की मालाओं को तोड़ लिया। तीन वारदात को अंजाम देने के बाद जब वे चौथी दुकान पर वारदात करने आए तो लोगो ने एक युवक को मौके पर पकड़ लिया । जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया । बाइक सवारों ने पहली वारदात सदर बाजार में की यहाँ नुनिया मल पंसारी की दुकान के बाहर लटक रही मालाओं को तोड़कर फरार हो गए ।