उतरौला (बलरामपुर)। साधन सहकारी समिति गोदाम पुरैना बुलंद में खाद वितरण में अनियमितता का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार समिति के सचिव विजय बहादुर मिश्र अपनी पत्नी के इलाज के चलते छुट्टी पर थे। इसी दौरान गोदाम पर 500 बोरी सरकारी यूरिया खाद की खेप पहुँची थी। आरोप है कि गोदाम के चौकीदार राजकुमार ने खाद उतरवाने के दौरान बिना फिंगर वेरिफिकेशन कराए ही