धनाऊ: कोनरा सरहद में चौहटन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गुटखा पैकिंग मशीन को किया जब्त, युवक हिरासत में
Dhanaau, Barmer | Dec 16, 2025 बाड़मेर जिले की चौहटन पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कोनरा सरहद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध रूप से चल रही गुटखा पैकिंग करने की मशीन को जप्त कर एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है पुलिस का कहना है कि फर्जी तरीके से इस मशीन से गुटखा पैकिंग किया जाता था।