घाघरा कॉलेज मोहल्ला में लगे आम बागवानी में आग लगने से आम पौधा जलकर बर्बाद हो गया। पीड़ित किसान घाघरा निवासी श्याम महली और विनय महली ने बताया कि वर्ष 2020 में मनरेगा से ढाई एकड़ में आम बागवानी लगाई गई थी।आग लगने से कई पौधा झुलस गया वही कई पौधे जल गए।आग कैसे लगी कोई जानकारी नहीं है।घास बड़े होने के कारण आग पूरी तरह आम बागवानी में लग गई।