रुदौली: अमीरपुर गांव की हकीकत ग्रामीणों की जुबानी, विकास मूलभूत सुविधाओं से काफी दूर दिख रहा है
खबर मवई ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मांजनपुर के ग्राम अमीरपुर की है, जहां गांव में विकास कार्य बहुत धीमी गति से चल रही है, इस संबंध में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को मीडिया के सामने रखा, कैमरे के सामने ग्रामीणों ने हैंडपंप से निकल रहे गंदे पानी की समस्या, वर्षों से बंद सामुदायिक शौचालय के ताले खुलवाने सहित समस्याओं के विषय में बताया है।