गोमिया: आइइएल में इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन ने केंद्र के नए लेबर कोड की प्रतियां जलाकर किया विरोध
Gumia, Bokaro | Nov 30, 2025 गोमिया में इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन, गोमिया की बैठक आइइएल स्थित कार्यालय में रविवार को हुई।अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वास ने की। यूनियन की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये चार लेबर कोड का विरोध किया गया और यूनियन कार्यालय के समीप इसकी प्रतियां जलायी।समय लगभग साढ़े तीन बजे बैठक में महामंत्री रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि।