भूमि-विवाद के निबटारे को लेकर अंचल कार्यालय में शनिवार को 1 बजे दिन में आरओ शौरभ कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में श्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार व चम्पानगर थाना के एएसआई मो. मुशर्रफ आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे। जनता दरबार में श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के कालीबाङी से भैरव टुड्डू बनाम जहांगीर सहित एक दर्जन मामला आया था।