सिराली: मां और बेटी की आत्मा की शांति के लिए गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया
Sirali, Harda | Mar 4, 2025 सिराली।विगत दिनों नगर के किराना व्यापारी नवीन गुप्ता एवं बसंत,शरद के परिवार में 15 दिन की अवधि में ही माता जी श्रीमती काला जी एवं बहन ममता कुमारी का निधन हो गया था इस शोक की घड़ी में दोनों आत्माओं की शांति एवं परिवार को संबल प्रदान किया।