धनबाद/केंदुआडीह: 69 वर्षीय विजय पंचोली ने बेंगलुरु से धनबाद तक 2100 किमी की बाइक यात्रा की
69 वर्षीय विजय पंचोली ने बेंगलुरु से धनबाद तक 2100 किमी का बाइक सफर 9 दिनों में पूरा किया। वे अपने शौक को पूरा करने के लिए बाइकिंग करते हैं और कई लंबी यात्राएँ कर चुके हैं। उनका कहना है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, जज़्बा होना चाहिए।