पीरटांड: पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित सुगवाटांड में जंगली हाथियों ने शनिवार की देर रात जम कर उत्पात मचाया है।
पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित सुगवाटांड में शनिवार की देर रात्रि जंगली हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया है। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात्रि लगभग 32 हाथियों के झुंड ने कई घर को तोड़ दिया साथ ही घर मे रखे अनाज को भी चट कर गया।वही खेत मे रखे फसल को भी नष्ट कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद नगर विकास मंत्री पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे और मुआवजा भी दिया।