रोहतक: इनेलो नेता मनजीत कण्हेली ने सरकार पर साधा निशाना, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन 10 गुना बढ़ाने का विरोध
Rohtak, Rohtak | Nov 23, 2025 इनेलो नेता मनजीत कन्हेली ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर पर 10 गुना रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाना किसानों के खिलाफ है उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार अपने आप को किसान हितेषी बता रही है लेकिन किसानों के साथ ही सरकार अन्याय कर रही है इनेलो पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी और सरकार को रजिस्ट्रेशन फीस वर्धि वापस लेने पर मजबूर कर देगी।