नवगछिया: भवानीपुर काली मंदिर के पास अनियंत्रित कार ने दो लोगों को रौंदा, दोनों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर ग्राम स्थित काली मंदिर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे दो लोगों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस से भागलपुर ले जाया जा रहा था। रस्ते में ही साढ़े दस बजे तेतरी के पास उसकी भी मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है