मदनपुर: बेरी में बरडी ने जोगिया को 85 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
गांधी युवा क्लब खिरियावॉ के द्वारा मदनपुर के बेरी खेल के मैदान में खेले जा रहे शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम व चौथा क्वाटर फाईनल मैच औरंगाबाद जोगिया बनाम बरडी के बीच खेला गया। चौथा क्वाटर फाइनल मैच का टॉस प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी बिनोद कुमार के द्वारा किया गया।जोगिया के कैप्टन धीरेन्द्र कुमार सिंह ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।