मड़िहान: मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरूफ गांव के सामने धान लदी ट्रक बिजली के पोल से टकराई, ट्रक पलटा, ड्राइवर को आई चोट
मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरुफ गांव के सामने गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे एक धान लदी ट्रक बिजली के हाई टेंशन पोल से टकराकर सड़क किनारे पलट गई इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। सोनभद्र जनपद के खैरही निवासी 30 वर्षीय ट्रक चालक अशोक ने बताया कि वह कर्मा बाजार से धान लोड कर मिर्जापुर जा रहा था। जिसमें यह घटना घट गई।